थाना शाहपुर के अंतर्गत आने वाले गांव में एक नाबालिग छात्रा का 1 साल पूर्व बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गया जेल
बैतूल। थाना शाहपुर के क्षेत्र अंतर्गत 15 वर्षीय नाबालिक लड़की एवं उसके माता पिता द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई 1 वर्ष पूर्व गांव का ही आरोपी सतपाल पिता बराती उम्र 28 वर्ष द्वारा नवरात्र में गांव के शंकर जी के विसर्जन के दौरान पास के ही खेत में अंधेरे का फायदा उठाकर उस से बलात्कार किया , किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया इसके बाद लगातार जब भी मुझे अकेला पाता बलात्कार करता, जिस से वह आठ माह की गर्भवती हो गई हैं। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल वारंट जारी कर जेल दाखिल करने का निर्देश दिया जिस पर पुलिस ने आरोपी को जेल दाखिला कराया।