आदिवासियों पर झूठे मुकदमें वापस लिए जाए:शिवसेना
शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। शिवसेना बैतूल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम से आदिवासियों पर लगे आबकारी एक्ट के झूठे मामले वापस लिए जाने एवं शहर से शराब दुकान हटाए जाने की मांग का ज्ञापन कलेक्टर बैतूल को सौंपा। इस संबंध में संगठने जिला अध्यक्ष विजेन्द्र गोले ने बताया कि बैतूल शहर आदिवासी बाहुलय क्षेत्र होकर संविधान की पांचवी अनुसूची में आता है। जहां के आदिवासी का रोजगार का स्त्रोत महुये से बनी शराब है। जिससे उन्हें प्राप्त होती है और उनके भरण पोषण की व्यवस्था होती है। उनके उपर बैतूल आबकारी पुलिस झूठे मुकदमें थोप रही है। नगर उपाध्यक्ष प्रदीप जैसवाल ने कहा कि शहर के अंदर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गांजा तस्करी, अवैध शराब की खरीद-फरोख्त हो रही है। जिसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। श्री जैसवाल ने कहा कि शहर में गांजा शराब लत के कारण महिलाओं के उपर हिंसक घटनाएं बढ रहीं हैं। ज्ञापन में मांगी की गई है कि शराब दुकान हटाई जाए, अवैध गांजा तस्करी पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाए और आदिवासियों पर आबकारी के मुकदमें वापस लिए जाए। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 
