प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल 26 मई को बैतूल आएंगे
बैतूल। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल 26 मई को बैतूल आएंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल प्रात: 07.08 बजे बैतूल रेल्वे स्टेशन पहुंचेंगे एवं प्रात: 7.15 बजे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री पटेल प्रात: 10 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इसके पश्चात् प्रात: 11 बजे जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। मंत्री पटेल प्रात: 11.45 बजे बैतूल से मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12.30 बजे मुलताई पहुंचकर अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे मुलताई से हरदा के लिए प्रस्थान करेंगे।