परिजनों को साठ नहीं एक लाख की राशि देने पर होना चाहिए विचार – सिंह
स्वर्गीय सुरक्षा निधि के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
सारणी। मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को स्वर्गीय सहायता निधि समिति के माध्यम से जो 60 हजार की राशि दी जाती है उसे बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाना चाहिए यह उद्गार मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के एमडी मनजीत सिंह ने एक कार्यक्रम को सारनी मे संबोधित करते हुए कहा,उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त या फिर आकाशमिक कर्मचारी के निधन होने पर उनके परिजनों को समिति के माध्यम से 60 हजार की राशि दी जाती है उसे बढ़ाकर एक लाख किया जाना चाहिए जिससे उसके परिजन कोई ठोस कार्य कर सकें एमडी के इस विचार पर स्व.सुरक्षा निधि समिति के पदाधिकारी विचार विमर्श करने में जुट गए हैं।मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड जबलपुर मुख्यालय से सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी आये कंपनी के प्रबंध संचालक मंजीत सिंह का स्व सुरक्षा निधी समिति की ओर से सचिव अंबादास सूने,योगेन्द्र ठाकुर,जितेन्द्र वर्मा ने अभिनंदन किया। इस मौके पर पी के दुबे डायरेक्टर कामर्शियल, कार्य पालक निदेशक संचालन संधारण एवं उत्पादन जबलपुर बी एल नेवल,मुख्य अभियंता आर के गुप्ता, गुरुनाथ श्रीनिवास,सी पी ठुकराल,एस एन सिंह,सुभाष गुप्ता,डी पी मिश्रा,डी के कश्यप, वी डी त्रिपाठी,ज्योति गायकवाड़,अरूणा डहेरिया,संगीता मालवीय,शाइना कुरैशी,नरेन्द्र गुजर,यशवंत वराठे,नरेश पनवार,संजीव त्रिपाठी,निकुज सोनी, जय साहू सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। 

मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के एमडी का समिति द्वारा स्वागत करते हुए