हाथियों ने मचाया तांडव,जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के मोहनी गांव में कई क़च्चे घरो में की तोड़ फोड़ , दहशत में ग्रामीण

शहडोलजयसिंहनगर वन परीक्षेत्र में लगातार हाथियों का आतंक जारी है ।बीते दिनों हाथियों में हमले में 5 लोगों की मौत के बाद से क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है । हाथियो का झुंड आसपास के जंगलों में घूम रहा है। शनिवार व रविवार की देर रात जयसिंहनगर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत मोहनी गांव में हाथियों का आतंक फिर देखने को मिला । जहां ग्राम मोहनी एवं बांसा गांव के कई कच्चे घरों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर उन्हें तहस नहस कर दिया । जानकारी के मुताबिक मोहनी गांव में शनिवार व रविवार की देर रात हाथी पहुंच गए और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वही बीते दिनों पांच ग्रामीणों की मौत के बाद से प्रशासन व वन अमल एलर्ट मोड़ में है। हाथियों के झुंड पर निगरानी रखते हुए इन्हें क्षेत्र से बाहर भेजने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। लगातार वन विभाग व पुलिस विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी लगातार क्षेत्र में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जगह-जगह मुनादी कराई जा रही है कि महुआ बीनने रात में जंगल में जाना खतरे से खाली नहीं है। शनिवार रविवार की देर रात टेटका का तिराहे के समीप बने मिडडे ढाबे के पास भी हाथी दिखाई दिए थे तो वही जानकारी के मुताबिक हाईवे क्रॉस करने की भी खबर सामने आई है लेकिन हाथी मसीरा की ओर कुछ देर के लिए गए हुए थे फिर वह वापस मिडडे ढाबे के पास पहुंचकर अपना डेरा बना लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.