एनएसयूआई ने मनाया 52 वा स्थापना दिवस
शहडोल। एनएसयूआई के 52वे स्थापना दिवस पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह एवं संगठन समन्वयक आशीष तिवारी के नेतृत्व मे एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सौरभ तिवारी के द्वारा एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई का स्थापना दिवस मनाया गया तथा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी को माल्यार्पण कर छात्र निर्माण में छात्रों को सहभागिता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉलेज अध्यक्ष शुभम सोंधिया,ऋषभ, अमन, प्रमोद ,मयंक लवकेश, नीलेश, कृष्णा ,आशीष अजय,प्रिंस,सतेन्द्र,शुभम,अंकु श,
दुर्गेश,निखिल,नीरज,सन्नी, अमन,साहिल,कुशल,आयुष,सिमरन कौर, मानसी,क्रांति,आरजू,पायल, प्रियंका,गीता,निक्की, श्रृद्धा सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
