अपने जीवन और व्यापार की शुरुआत मैंने पाथाखेड़ा से की – पवार
भाजपा व्यापारी प्रकोष्ट के जिला संयोजक का सारनी आगमन पर हुआ स्वागत
सारणी। मैंने अपने जीवन की शुरुआत कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा थी कि यहां पर ही मैंने व्यापार शुरू किया और यहां से आज मैं जिला मुख्यालय पर बैठकर व्यापार कर रहा हूं और ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों के समस्या के निदान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से मुझे व्यापारी प्रकोष्ठ का जो दायित्व सौंपा गया है उससे दायित्व का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करने का प्रयास करूंगा यह उद्बोधन भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू पवार के माध्यम से पाथाखेड़ा के न्यू मार्केट में स्वागत सत्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन के माध्यम से व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि व्यापारी की कोई भी छोटी बड़ी समस्या हो और उसका निराकरण उन के माध्यम से हो सकता है तो वह उनकी समस्या के निराकरण के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगे कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम बगडोना कॉलेज गेट पर ढोल नगाड़े आतिशबाजी कर राजू पवार का स्वागत हुआ। रैली के रूप में जब राजू पवार शोभापुर पहुंचे तब शोभापुर कॉलोनी के व्यापारियों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।कार्यक्रम के पश्चात राजू पवार द्वारा बाबा मठारदेव के तलाठी मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की गई, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झुग्गी झोपडी प्रकोष्ट के प्रदेश सहसंयोजक रंजीत सिंह,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चन्द्रा, जी पी सिंह,नन्हे सिह,रमेश हारोडे,देवेन्द्र सोनी,प्रकाश शिवहरे,राकेश बारगे,सुरेश खोसला,रमेश वर्मा, बापू कड़वे,बन्टी चौद्धरी,छत्रपाल पंड्या, अजीत यादव,रामपाल साहू,अजय ठाकुर,यागेश बर्डे,अशोक बारगे मनोज ठाकुर,प्रकाश ड़ेहरिया,रमेश पवार,संजय प्रजापति, लक्ष्मण साहू,पप्पू मानकर,रफीक खान, सुभाष सिंह,मुकेश यादव,प्रवीण सोनी,महेन्द्र सराटकर,विन्नी राय सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व व्यापारी उपस्थित रहे। 
