60 वर्षीय महिला के हत्या के पीछे घर परिवार के लोगों के इर्द-गिर्द घूम रही है शंका की सुई

6 जुन को 6 दिन पुरानी लाश मिली थी रानीपुर पुलिस को

बैतूल। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के राजेंद्र नगर में रहने वाली 60 वर्षीय  भगवंती झरबड़े का शव मिलने के बाद रानीपुर पुलिस हरकत में आई और पुलिस कड़ी से कड़ी को जोड़ने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक महिला को एक माह पूर्व उसके छोटे दामाद और बेटी के माध्यम से उन्हें ;घरद्ध पाथाखेड़ा से बैतूल ले जाया गया था जबकि मृतक महिला ताउम्र अपनी बड़ी बेटी के घर ही रही है छोटे दमाद के माध्यम से मृतक की बड़ी बेटी को तरह.तरह की कहानियां सुनाई जा रही थी कभी होशंगाबाद नर्मदा नदी में नहाने के समय बहना बताया गया कहीं स्वास्थ्य खराब होना बताया गया लेकिन 6 जून को बंजारी माई घाट सेक्शन के पास भगवंती झरबड़े का शव मिलने के बाद मामला हत्या का उजागर हो चुका था रानीपुर पुलिस के माध्यम से इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरते हुए मामले में एफ एस एल की बैतूल की टीम को बुलाकर शव का परीक्षण कराया गया परीक्षण से यह पता चला कि महिला की 5 से 6 दिन पुरानी लाश है और मृतक महिला की उम्र 60 से अधिक है 6 जून को शाम होते तक महिला की पहचान भी हो गई थी अब रानीपुर पुलिस मृतक महिला के बेटी और दामाद सहित इस मामले में कौन.कौन लोग शामिल है। सूत्रों की माने तो पुलिस को एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है लेकिन अभी भी मृतक 60 वर्षीय महिला की हत्या के पीछे मास्टरमाइंड दमाद फरार बताया जा रहा है खैर मामला जो भी हो लेकिन लालच आदमी को गर्त की ओर पहुंचा देता है किसी बड़े बुजुर्ग ने सही कहा है कि मांखी बैठी गुड पर और पंख लियो लपटाए हाथ मले सिर पीते लालच बुरी बला है महिला की हत्या जमीन जेवर और नगद राशि को लेकर होना बताया जा रहा है और इस विषय पर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर व्याप्त है।
इनका कहना है
6 जून को बंजारी माई सेक्शन घाट में मिले 60 वर्षीय महिला के शव की शिनाख्त तो हो गई है इस मामले में आरोपियों के करीब पहुंच गए हैं जल्दी ही इस हत्या का खुलासा करने में रानीपुर पुलिस को सफलता मिलेगी।
सरविन्द्र धुर्वे रानीपुर थाना प्रभार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.