चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर जेवरात व पैसे किए साफ

लगभग 9 से 10 लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठी, सोने की बेशकीमती हार सहित लगभग 17 से 18 लाख के जेवरात बताए जा रहे हैं

श्याम आर्य/रंभा,भीमपुर। दरवाजा ओजार से तोड़कर लाखो रुपए नगद और गहने उड़ा ले गए चोर पलस्या के किराना व्यापारी लक्ष्मीचंद आर्य घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के जेवरात भी किए साफ लख्मीचंद आर्य के द्वारा बताया गया नगद और जेवरात मिलाकर लगभग 27 लाख की हुई है चोरी मामला झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पलस्या गांव का है। गांव के निवासी लख्मीचंद आर्य किराना व्यापारी के घर का दरवाजा तोड़ रात में घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर जेवरात व पैसे किए साफ बताया गया कि चोरों ने दो पेटी भी लेकर भागे को 500 मीटर की दूरी पर उसे खोलकर बेसकिमती सामान निकाल लिया गया पेटी ओर कपड़ा स्टील का डब्बा जरूरी कागजात खेत में जोड़कर फाग गय वही बताया की पैसे और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। चोरो ने इतने शातिराना तरीके से पूरी घटना को अंजाम दिया कि घर मे सो रहे लख्मीचंद आर्य के परिवार वालो को इसकी भनक तक नही लगी। सुबह जब लख्मीचंद आर्य सो कर उठा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस कर रही जांच
भैसंदेही एसडीओपी शिवचरण बोहोत द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई वहीं थाना प्रभारी दीपक पाराशर द्वारा 500 मीटर पर 2 पेटी खेत में फेंकी गई थी वही मौके पर पहुंचकर जांच की गई वही बैतूल से आई फिंगरप्रिंट टीम ने आकर मौके पर हर पॉइंट पर स्किन किया गया वही सक के आधार पर पलस्या के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है पूछताछ कर कार्रवाई की जा सकती है।
पीड़ित लख्मीचंद आर्य पुत्र रूपम आर्य ने बताया कि रात में चोर घर में घूस गये और कमरे में रखी अलमारी के ताले को तोड़कर लगभग 9 से 10 लाख रुपए नगद और सोने की अंगूठी, सोने की बेशकीमती हार सहित लगभग 17 से 18 लाख के जेवरात बताए जा रहे हैं पीड़ित लख्मीचंद आर्य ने बताया कि कुल लगभग 27 लाख का नुकसान हुआ है। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में सूचना देकर चोरो को पकड़ने और गायब हुए सामान को वापस दिलाने की पुलिस से गुहार लगाई है झल्लार थाना प्रभारी दीपक पाराशर टीम सहित मौके में पहुच कर रही जांच।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.