मानसून मेंटेनेंस के नाम पर आनाधुन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की हो रही कटौती
भाजपा के शासन में ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान
बैतूल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का दौर जारी है और इस पंचायत चुनाव के बीच बिजली विभाग के माध्यम से अलग बिजली कटौती किए जाने के कारण एक बार फिर कांग्रेस की दिग्विजय सिंह सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को याद आ गई है।प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुखिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली दिए जाने की घोषणा की गई थी और शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के फिल्डर को भी अलग कर दिया गया है उसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है कब बिजली गुल होगी कब आएगी इसको लेकर कोई भी शेड्यूल बिजली विभाग के माध्यम से तय नहीं किया गया है इसके अलावा बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के माध्यम से मानसून मेंटेनेंस के नाम पर 10-10 घंटे बिजली काट कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अंधेरे में रखा है वर्तमान समय में प्री मानसून का दौर चल रहा है रात के समय में तेज बारिश या हवा आने की स्थिति होती है तो बिजली विभाग के माध्यम से बिजली गुल कर दी जाती है ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जहरीले सांप बिच्छू जहरीले कीड़ों का भय बना रहता है।ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के माध्यम से बिजली कटौती बंद करने की मांग की जा रही है।पंचायत चुनाव होने की वजह से जनप्रतिनिधियों को भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। 
