उत्तर मध्य रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट सहित 20 पदों पर निकाली भर्ती, उम्मीदवार 18 अप्रैल तक करें आवेदन
उत्तर मध्य रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 18 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 8 अप्रैल से शुरू किए जा चुके हैं।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स
● सामान्य वर्ग : 8 पद
● पिछड़ा वर्ग : 5 पद
● अनुसूचित जाति वर्ग : 3 पद
● अनुसूचित जनजाति वर्ग : 2 पद
● आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 2 पद
कुल पदों की संख्या : 20
योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ डिप्लोमा या बैचलर्स डिग्री हो। जूनियर टेक्निकल एसोसिएट भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 33 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
18 अप्रैल तक करें आवेदन
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। सभी योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryg.org पर 18 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।