महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में बिना अनुमति के काटे जा रहे हरे पेड़

साइनिंग बोर्ड दिखाने के उद्देश्य हरियाली पर चल रही कुल्हाड़ी

बैतूल। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के क्षेत्रीय महाप्रबंधक किसी न किसी मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।इस बार हरे पेड़ कटाने के मामले में सुर्खी बटोरने का काम क्षेत्रीय महाप्रबंधक कर रहे हैं।बताया जाता है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में साइनिंग बोर्ड लगाने का काम प्रबंधन के माध्यम से किया गया है लेकिन यह साइनिंग बोर्ड मुख्य मार्ग से नहीं दिख पा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक के माध्यम से जीएम ऑफिस प्रांगण में नीलगिरी सहित विभिन्न प्रजाति के लगभग आधे दर्जन हरे भरे पेड़ों को काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं।इसे देखते हुए दो हरे पेड़ काटने का काम किया जा चुका है महाप्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी अधिकारी सूत्रों का कहना है कि सप्ताह में एक दिन प्रांगण में लगे हरे भरे पेड़ों को दो दो करके काटने के आदेश दिए गए हैं।आश्चर्य की बात यह है कि हरे-भरे एवं सूखे पेड़ काटे जाने की अनुमति नगर पालिका अधिकारी के माध्यम से ली जाती है लेकिन नगर पालिका परिषद के माध्यम से उनको किसी भी पेड़ काटने की अनुमति नहीं दी गई है। उसके बाद भी महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में साइनिंग बोर्ड को दिखाने से आधे दर्जन से अधिक हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ाने का कार्य जारी है।आश्चर्य की बात तो यह है कि क्षेत्र की वन संपदा को लेकर हरे भरे पेड़ों को ना काटे जाने को लेकर कई संगठन के लोग घड़ियाली आंसू बहाने के लिए सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए हाय तौबा मचाते हैं लेकिन वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के प्रांगण में जो हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं इसको लेकर कोई भी व्यक्ति विरोध करता दिखाई नहीं दे रहा है।इससे यह प्रतीत होता है की हरियाली को लेकर या हरे भरे पेड़ों को ना काटे जाए क्षेत्र की सुंदरता बेहतर हो इसको लेकर कुछ स्थानों को चिन्हित करके किया जाता है।जिससे वे लोग चर्चित हो सके अब देखना है कि वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के महाप्रबंधक कार्यालय में जो आधे दर्जन से अधिक हरे भरे पेड़ों को काटने का फरमान महाप्रबंधक के द्वारा दिया गया है इस फरमान के विरोध में वन संपदा बचाने वाले कितने लोग सामने आते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.