दिनदहाड़े सागौन के पेड़ों पर चल रही है कुल्हाड़ी और विभाग मौन
मुख्य मार्ग पर काटे जा रहे हैं सागौन के पेड
सारनी। मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी के स्वागत द्वार से लेकर घोड़ाडोंगरी के बीच सागौन सहित विभिन्न प्रजाति के पेड़ लगाकर रेलवे ट्रैक के समीप हरियाली का माहौल बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है।लेकिन इन दिनों ज्यादातर लोग सागौन सहित विभिन्न प्रजाति के पेड़ों को काटकर जमीन को समतलीकरण कर बॉडी बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।इसी तरह का माहौल सोमवार को ग्राम पंचायत सलैया बस स्टैंड पर कुछ दूरी पर दिखाई दिया दिन के उजाले में एक व्यक्ति बेखौफ होकर सागौन के पेड़ को काट रहा था आवागमन करने वाले लोगों में से किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने का कार्य किया है।अब आश्चर्य की बात यह है कि यह पेड़ मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सिविल विभाग के माध्यम से लगाया गया है ऐसे में सागौन सहित विभिन्न प्रजाति के पेड़ों को नुकसान पहुंचा कर अतिक्रमण करने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में सागौन के कीमती पेड़ काटने वाले पर वन विभाग कार्रवाई करेगी या मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सिविल विभाग यह सबसे बड़ा सवाल मूह बाकर खड़ा हो गया है।
मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी का सिविल विभाग बरत रहा है डिलाई
मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के माध्यम से बगडोना के स्वागत द्वार से लेकर घोड़ाडोंगरी तक रेलवे ट्रैक के बाजू में लगभग 40 फीट चौडी जगह पर सागौन,बस सहित विभिन्न प्रजाति की पेड़ लगाकर हरियाली जैसा माहौल बनाया है लेकिन इन दिनों नगर पालिका स्वागत द्वार से कुछ दूरी पर मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सिविल विभाग के माध्यम से लगाए गए पेड़ों को काटकर वहां पर अतिक्रमण करने का कार्य किया जा रहा है।इसके अलावा घोड़ाडोंगरी बस स्टॉप पर लगातार मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की जमीन पर अतिक्रमण करके दुकान निर्माण कर उसके बेचने का गोरखधंधा लंबे समय से संचालित किया जा रहा है।सिविल विभाग के अलावा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी का सुरक्षा विभाग भी इस अतिक्रमण को लेकर मौन साधे हुए हैं जिसकी वजह से लगातार मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी की भूमि पर अतिक्रमण का दायर बढ़ता जा रहा है चाहे वह सारनी हो या घोड़ाडोंगरी अब देखना है कि कंपनी के अधिकारी इस गंभीर विषय पर क्या कार्रवाई करते हैं। 

सोमवार दिन के उजाले में सागवान के पेड़ को काटता हुआ व्यक्ति लाल घेरे में