बैकुंठ धाम आश्रम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का तेज बारिश भी रास्ता नहीं रोक पाई
15 से 17 हजार श्रद्धालुओं पहुंच बैकुंठ धाम
सारनी। संपूर्ण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन बड़े हर्ष उल्लास के साथ किया गया शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं के माध्यम से अपने अपने गुरुजनों के पैर पकड़ कर उनका आशीर्वाद लेने का कार्य श्रद्धालुओं के माध्यम से किया गया है।इसी तारतम्य में गुरु पूर्णिमा महा उत्सव के पावन अवसर पर बुधवार को बैकुंठ धाम आश्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालु का रास्ता तेज बारिश भी नहीं रोक पाएई, बैकुंठ 

गादि पर विराजमान बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादाजी
धाम आश्रम में बैतूल जिले के अलावा छिंदवाड़ा,सिवनी,बालाघाट,हरदा,टिमरनी,सीहोर,उत्तरप्रदेश के श्रद्धालु देर शाम तक पहुंचते रहे।बुधवार को गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर बैकुंठ धाम आश्रम सलैया में सुबह से लेकर देर शाम तक 15 से 17 हजार श्रद्धालु पहुंच कर भंडारे का लाभ लिया है।गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं संगीत में श्री राम कथा का शुभारंभ नौ जुलाई को किया गया था जिसमें उत्तरप्रदेश के झांसी से आय कथावाचक पंडित अरुण गोस्वामी के माध्यम से चार दिनों तक बैकुंठ धाम आश्रम में संगीत में श्री राम कथा का वाचन किया गया।गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर आश्रम के संस्थापक सीताराम दादाजी के माध्यम से सम्मान के साथ उन्हें बुधवार विदा किया गया। बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा जी, महंत संगीत दास महाराज ने बताया कि 11बजे तक हरकीर्तन हवन पूजन का समापन करने के बाद स्थानीय भजन मंडली के माध्यम से दोपहर से लेकर देर शाम तक गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भजनों के माध्यम से विभिन्न गीत गाने का कार्य किया गया,उन्होंने कहा कि बारिश होने की वजह से उन्हें उम्मीद कम थी कि श्रद्धालु कम पहुंचेंगे लेकिन तेज बारिश होने के बाद भी 15 से 17 हजार श्रद्धालु देर शाम तक बैकुंठ धाम आश्रम पहुंचे और भंडारे का आनंद लिया उन्होंने बताया कि 2 वर्षों से लगातार धार्मिक अनुष्ठान ना होने के कारण इस बार आश्रम की तरफ से दस हजार लोगों को आमंत्रण पहुंचाने का कार्य किया गया था जिसमें से 15 से 17 हजार श्रद्धालु देर शाम तक आश्रम पहुंची भी। कार्यक्रम में आए श्रद्धालु का आभार चेतन गोस्वामी महाराज ने व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद मीना,यशवंत रघुवंशी, ओमप्रकाश रघुवंशी, बसंत यादव,भगवान सिंह,विजय पुरी,लखन पवार,रोहित पवार, संदीप खादीकर सहित बैकुंठ धाम आश्रम से जुड़े सभी श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गायत्री मंदिर विद्यापीठ सारनी में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व
गायत्री परिवार ट्रस्ट गायत्री प्रज्ञा पीठ सारनी में शांतिकुंज के मार्गदर्शन में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कई पारियों में संपन्न किया गया। उसके पश्चात 40 दिवसीय साधना अनुष्ठान के संकल्प दीक्षा संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुई,कार्यकर्ता भाई बहनों का भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया था इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रमिला पांसे देवालय समन्वयक ट्रस्टी राधा चिल्लाते, सौर्य सराटकर,सुरेंद्र सोनी, प्रशांत पांसे कोषाध्यक्ष एवं गुलाबराव पांसे द्वारा संपन्न किया भोजनालय की व्यवस्था रामराव सराट कर एवं अन्य भाई बहनों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया। 

बैकुंठ धाम आश्रम के श्री राम हनुमान दरबार में भजन कीर्तन का आयोजन करते हुए