वाहन/मोटर साइकिल रैली, जुलूस एवं सभाओं पर 21 जुलाई तक प्रतिबंध

बैतूल। अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी श्री श्यामेन्द्र जायसवाल द्वारा जारी आदेशानुसार  त्रिस्तरीय पंचायत/नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन परिणाम 14, 15, 17 एवं 20 जुलाई 2022 को जिले में घोषित होना है। निर्वाचन परिणाम घोषित होने के पश्चात् प्राय: देखा गया है कि अभ्यर्थियों द्वारा जुलूस, रैली एवं सभाएं आयोजित की जाती है।
जिले के जन सामान्य में किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न होने की आशंका एवं कानून व्यवस्था की स्थिति के दृष्टिगत मौके की स्थिति को देखते हुए सांप्रदायिक सद्भाव एवं लोक शांति बनाये रखने हेतु मानव जीवन की सुरक्षा कानून व्यवस्था एवं लोक व्यवस्था की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले में 14 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक वाहन रैली, मोटरसाइकिल रैली, सभी प्रकार के जुलूस एवं सभाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश 14 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक प्रभावशील रहेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.