एसबीआई ने पीएमजेजेवाय योजना के तहत बीमा धारक को सौंपा 2 लाख का चेक
बैतूल। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत शाहपुर निवासी खाताधारक श्रीमती गंगा धुर्वे पति स्व.प्रेमलाल धुर्वे को 2 लाख बीमा राशि प्रदान की गई है। गौरतलब है कि श्रीमती धुर्वे के पति कि विगत दिनों हृदय गति रुक जाने की वजह से निधन हो गया था। खाता धारक का भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पीएमजेजेवाय योजना के तहत बीमा था इसके चलते खाताधारक की पत्नी श्रीमती गंगा धुर्वे को बीमा का लाभ प्रदान किया गया। भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक महेन्द्र सोलंकी ने 2 लाख का चेक श्रीमती धुर्वे को प्रदान किया। इस अवसर पर प्रबन्धक वित्तीय समावेसन संतोष गजभिये एवं घनश्याम पटेरिया उप प्रबन्धक सचिन रैकवार प्रबंधक मुख्य शाखा बैतूल उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आम आदमी को कम प्रीमियम में इंश्योरेंस कवर देने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होती है। इस योजना में शामिल होने के लिए आपका बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिजनों (नॉमिनी) को प्राप्त होती है। 
