डॉ.तारन ने किया रक्तदान
बैतूल। जिला अस्पताल में रक्त अल्पता से पीडि़त कचरौला निवासी एक युवती को रक्त समूह ओ पॉजेटिव की आवश्यकता थी। जैसी ही यह खबर डॉ.सुनील तारन बैतूल बाजार को पता चली वह तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होने एक यूनिट रक्तदान किया। डॉ.तारन इससे पूर्व में भी कई बार रक्तदान कर चुके हैं। डॉ.तारन ने बताया कि रक्तदान से डरें नहीं रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है और मानव शरीर में नया खून बनता है। इस अवसर पर संजय पप्पी शुक्ला, डॉ.विष्णु कामतकर, मयूर राठौर, अनिल सोनी, राजेश बोरखड़े आदि मौजूद थे। 
