वन क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रेक्टर ट्राली जब्त

राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित

बैतूल। वन परिक्षेत्र ताप्ती सामान्य के अंतर्गत सहायक वृत्त महूपानी की बीट बोदी जूनावानी कक्ष क्रमांक 843 में वन मंडल अधिकारी विजय टी नाथम के निर्देशानुसार अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली क्रमांक एम पी 48, 2614 जप्त करने की कार्यवाही की गई। मौके पर वाहन चालक अंकेश व. नजर सिंह सिरसाम हिवरखेड़ी एवं श्रमिक लवकुश व. चिरौंजी हिवरखेडी मौजूद थे।

वाहन मालिक भरत पटेल हिवरखेडी का होना पाया गया। वन क्षेत्र से खनन की गई 2.700 घन मीटर रेत जब्ती की गई है। वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर ट्रेक्टर ट्राली राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में, वन रक्षक योगेश साहू, विजय पिपरदे तथा सुरक्षा कर्मी कारू और नर्रू का विशेष सहयोग रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.