हरियाली अमावस्या से ‘पौधारोपण महाभियान’ का शुभारंभ

बैतूल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के अंकुर अभियान के तहत जिले में कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशन में एवं जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा के मार्गदर्शन में पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है।
जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक  प्रिया चौधरी ने बताया कि गुरूवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर पुलिस अधीक्षक  सिमाला प्रसाद द्वारा पुलिस ग्राउंड में मौलश्री का पौधा रोपा गया। इस दौरान गौतम सेवा समिति एवं विभिन्न स्वयंसेवी व सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा मौलश्री के 21 पौधों का रोपण किया गया।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम पाढर की शिव टेकड़ी पर भी पौधरोपण किया गया। इस टेकड़ी पर मार्च माह में 300 से अधिक खंतियां खोदी गई थी, जिसमें बरसात का जल संरक्षित हुआ। इन्हीं खंतियों के पास पौधरोपण किया गया। यह पौधरोपण कार्यक्रम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम बज्जरवाड़ा, कुप्पा, भुडक़ी, खदारा, पीसाझोड़ी, नीमपानी एवं भारत भारती विद्या भारती के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरणविद मोहन नागर, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक  प्रिया चौधरी, ब्लॉक समन्वयक  संतोष राजपूत, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बज्जरवाड़ा के अध्यक्ष  पवन परते, ग्राम पंचायत पीसाझोड़ी की सरपंच  स्नेहलता मंगलेश इवने सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.