अतिरिक्त संचालक ने किया डॉ.बीआर अम्बेडकर कालेज का निरीक्षण
एनएसएस के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण
बैतूल। उच्च शिक्षा नर्मदापुरम भोपाल संभाग भोपाल के अतिरिक्त संचालक डॉ.मथुरा प्रसाद ने गुरुवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में एनएसएस के तत्वाधान में पीपल का पौधारोपण किया, वहीं डॉ.राकेश तिवारी अग्रणी प्राचार्य जेएच महाविद्यालय बैतूल, प्रो.संजय बाणकर, डॉ प्रकाश खातरकर, प्रो. दीवानसिंह भारिया, प्राचार्य डॉ.पीके मिश्रा एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा विभिन्न प्रजातियो का पौधा रोपण किया गया। अतिरिक्त संचालक ने नवीन निर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागो का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहप्राध्यापक डॉ. एमएस. चौहान, प्रो.जी.आर डोंगरे, प्रो. जे.उईके, प्रो. डॉ जगदीश पटैया, डॉ. प्रशांत महाजन, डॉ. मनोजसिंह राणा, प्रो.गीता माली, प्रो. लोकेश झरबडे, सतीश बागडे, डॉ. कैलाश गोन्हेरे, डॉ. राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, डॉ.उमेश डोंगरे, डॉ. संजय भटकर, प्रो. महेश पाटील, डॉ. एमएम. आलम, प्रो.आशीष सोनी, प्रो.अनिता मानकर, प्रो. देविका देशमुख, प्रो. सतीश भूमरकर, मुख्य लिपिक जनक वाईकर, अभय कुमार डेन्डोरे, रवि भटकर, प्रणय राउत, आरएस.राज, दीपक कार्ले, श्रीमती राशी साहू, श्रीमती मीरा दुन्दुवी, हरीराम पाल आदि उपस्थित रहे।