सरदार विष्णु सिंह गोंड की प्रतिमा स्थापना दिवस पर आज निकलेगी विशाल रैली
बैतूल। कोठी बाजार बस स्टैंड शहीद सरदार विष्णु सिंह गोंड की प्रतिमा स्थापना दिवस के मौके पर आज जयस द्वारा जिला मुख्यालय पर विशाल रैली निकाली जाएगी। जयस जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे ने बताया कि रैन बसेरा सदर स्थित बड़ादेव ठाना से रैली निकाली जाएगी जो सदर, मेकनीक चौक, दिल बाहर चौक, बाबू चौक, जेएच कालेज चौक, गणेश चौक, लल्ली चौक, होते हुए कोठी बाजार बस स्टैंड पहुंचेगी। इस दौरान यहां सरदार विष्णु सिंह गोंड की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सतरंगी ध्वजा फहराया जाएगा। इसके बाद यहां से रैली पेट्रोल पम्प होते हुए रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम पहुंचेगी, जहां भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आईटी सेल प्रभारी रामदीन इवने ने आदिवासी समाज के लोगों से रैली व कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।