झल्लार थाना प्रभारी के खिलाफ 40 हजार 500 उगाही करने के आरोप

पीड़ित दंपत्ति ने एसपी से की शिकायत, रुपए वापस दिलाने की मांग

बैतूल। झल्लार थाना प्रभारी के खिलाफ एक अनुसूचित जाति के दंपत्ति ने 40 हजार 500 रुपए की उगाही करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। शिकायतकर्ता दंपत्ति संगीता पति मनोहर नागले ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी द्वारा डरा धमका कर उनसे उगाही की गई है। झूठी शिकायत में फसाने के डर से उन्होंने मेहनत मजदूरी से जमा किए एवं जेवर गिरवी रखकर कुल 40 हजार 500 देने की बात कही है। आवेदक दंपत्ति का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान स्वीकृत होने के बाद उनसे रुपयों की मांग की गई।
यह है पूरा मामला
शिकायतकर्ता महिला संगीता के अनुसार थाना प्रभारी द्वारा उनके पति मनोहर नागले को विगत 13 मार्च को थाना झल्लार में जबरदस्ती बांधकर रखा गया। जब वह अपने पति से मिलने थाने गई तो उससे 50 हजार रु की मांग की गई। 50 हजार नहीं देने के चलते 7 साल के लिए जेल में बंद करने की धमकी दी गई। जब महिला द्वारा थाना प्रभारी से पूछा गया कि उसके पति को किस जुर्म में लाया गया तो थाना प्रभारी द्वारा महिला के साथ गाली गलौज की गई। जब महिला द्वारा 40 हजार 500 थाने में पहुंचाए। इसके बाद उनके पति को छोड़ा गया। इस दौरान महिला को धमकी दी गई कि इस मामले की शिकायत करने पर परिवार सहित झूठे मामले में फंसा देंगे। इस मामले में दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से उच्च स्तरीय जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने एवं उनके 40 हजार 500 वापस दिलवाने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.