आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप
सरपंच पुत्री का चयन करने का विरोध, कलेक्टर से शिकायत
बैतूल। भैंसदेही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोमई में आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में अपात्र सरपंच की पुत्री का चयन कर दिया गया है,जिसके चलते पात्र आवेदक इस भर्ती से वंचित हो गई।
प्रार्थी प्रगति उईके ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन में बताया कि उन्होंने ग्राम पंचायत खोमई में आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए फार्म जमा किया था। चयन प्रक्रिया में उनका नाम सूची में दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद नियम विरुद्ध तरीके से परियोजना कार्यालय द्वारा चयन नहीं कर दूसरी आवेदिका का चयन कर पद स्थापना भी दे दी गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उनकी शादी खोमई में हुई हैं, खोमई में ही रहती हैं। वर्तमान में आंगनवाड़ी सहायिका का कार्य कर रही हैं, पति भी बेरोजगार है और मजदूरी करते हैं जिससे परिवार का पालन-पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। आंगनवाड़ी कार्यालय में अभी जो चयन हुआ है उनके माता-पिता पिछले 13 वर्षों से सरपंच पद पर है उनके पास अधिक संपत्ति होने के बावजूद भी बी.पी.एल कार्ड बना हुआ है। जिससे उनके बी.पी.एल.कार्ड के 10 अंक जुड़े हैं जिससे उनका चयन हुआ है। शिकायतकर्ता ने ऐसी स्थिति में फार्म की दोबारा जांच करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नियुक्ति फर्जी तरीके से की गई है।