समय पर स्कूल नहीं पहुंचते प्रभुढाना के प्राचार्य ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की शिकायत

बैतूल। भीमपुर विकासखंड के ग्राम प्रभुढाना के ग्रामीणों ने शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य बीडी डोंगरे पर समय पर स्कूल नहीं पहुंचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर और जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे से की है। ग्रामीण विकास खाड़े, सुरेश पाटणकर ने बताया कि भीमपुर विकासखंड के शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल प्रभुढाना के प्राचार्य बीडी डोंगरे प्रतिदिन स्कूल में समय पर उपस्थित नहीं होते है, जबकि संकुल के 44 स्कूल भी प्राचार्य बीडी डोंगरे के अधीनस्थ है। अधीनस्थ स्कूलों की मॉनिटरिंग भी प्राचार्य के द्वारा नहीं की जाती है। प्राचार्य की इस लापरवाही के चलते इन स्कूलों का स्टाफ भी समय पर नहीं पहुंचता है। इसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पढ़ रहा है। ग्रामीण चंद्रदीप पाटणकर, हरिशंकर धुर्वे ने बताया कि ग्रामवासियों ने अनेकों बार प्रभु ढाना के प्राचार्य को समय पर स्कूल में मौजूद होने का आग्रह किया, इसके बावजूद प्राचार्य समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में घोर लापरवाही बरती जा रही है।
मध्यान्ह भोजन भी नहीं हुई शुरू
ग्रामीणों ने बताया कि माध्यमिक शाला प्रभुढाना का मध्यान्ह भोजन भी 27 जुलाई से बंद है, जो आज दिनांक तक शुरू नहीं किया गया है। इसके अलावा
ग्राम पंचायत उपसरपंच एवं ग्रामवासियों ने शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल प्रभुढ़ाना का 18 अगस्त को सुबह 11.05 बजे निरीक्षण कर पंचनामा बनाया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य बीडी डोंगरे अनुपस्थित मिले। शिक्षक उपस्थिती पंजी प्राचार्य आफिस में रखी गई है यह कथन शाला में उपस्थित शिक्षकों द्वारा दिया गया। ग्रामीणों ने अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले प्राचार्य के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने एवं माध्यमिक शाला प्रभुढाना का मध्यान्ह भोजन शीघ्र प्रारंभ कराए जाने की मांग कलेक्टर से की है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.