पूरे भारत के टॉप 200 आइडिया में चयनित हुआ छात्रा हनी का मॉडल

बैतूल। इंस्पायर अवार्ड 2021 अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा की कक्षा दसवीं की छात्रा हनी बनखेड़े द्वारा तैयार किया गया मॉडल Reuse umbrella with side plastic (प्लास्टिक के साथ छाता का पुन: उपयोग) पूरे भारत के टॉप 200 आइडिया में चयन हुआ। उन्होंने 2 से 4 सितंबर 2022 तक वन आन वन मेंटरशिप कैंप (“one-on-one mentorship camp”) दिल्ली में “Building AI Readiness among young innovators”द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती आशा कुशवाह, मेंटर्स श्रीमती छाया सूर्यवंशी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.