राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में ओजस के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
ओजस शिक्षण एवं प्रक्षिक्षण की टीम घोषित हुई उपविजेता
बैतूल। टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022 के पहले चरण का शुभारंभ शनिवार, 10 सितंबर को सभी 52 जिलों में किया गया। इसी के तहत शासकीय कन्या शाला गंज में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 158 स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से मात्र 6 टीम क्वीज के लिए चयनित हुई। इस प्रतियोगिता में ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरंड आमला की टीम उपविजेता घोषित की गई। ओजस संस्थान के संचालक अनिल वर्मा ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जाहिर की। साथ ही सभी शिक्षक, संचालक एवं सेना के उच्च पदाधिकारियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए आगामी भविष्य में भी अच्छे कार्य के प्रति अग्रसर रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि क्विज प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा के पहले चरण में पर्यटन, पुरातत्व और संस्कृति पर आधारित प्रश्न दिए गए थे। लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 6 टीम दूसरे चरण की मल्टीमीडिया क्विज में सम्मिलित होंगी। मल्टीमीडिया क्विज में तीन विजेता टीम और उप विजेता टीमों को नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन और मेडल दिए जायेंगे। राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 29 सितंबर 2022 को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में होगी। हर जिले से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। सभी जिलों में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता उत्सव के रूप में होगी, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार और भोजन कराया जाएगा। सभी जिलों में पंजीयन के अनुसार सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी दिए जायेंगे।