सेवा भूमि पर दखल के विरोध में जिले के कोटवार कल निकालेंगे रैली

मध्य प्रदेश कोटवार संघ के बैनर तले जिला प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन

बैतूल। कोटवारी की सेवा भूमि पर हो रहे दखल के विरोध में कल मंगलवार 13 सितंबर को जिले भर के कोटवार जिला मुख्यालय पर एकजुट होंगे। रैली की शक्ल में कोटवार कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। इसके बाद विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश कोटवार संघ के जिला सचिव लोकेश पाटिल ने बताया कि कोटवारों की सेवा भूमि पर दखल एवं बिना सही जांच किए, झूठी एवं निराधार शिकायतों के आधार पर कोटवारों को पद से पृथक किया जा रहा है। इसके विरोध में जिलेभर के कोटवार प्रांतीय आव्हान पर रैली निकालकर कोटवारों की समस्या का निराकरण करने की मांग जिला कलेक्टर से करेंगे। पाटिल ने बैतूल जिले की सभी तहसील के समस्त कोटवारों से मंगलवार को दोपहर 12 बजे कर्मचारी भवन बैतूल में वर्दी पहनकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि कोटवारों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला हैं। प्रदेश के कोटवार लगातार विभिन्न माध्यमों से अपनी समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करते आ रहे हैं। परन्तु सरकार का कोटवारों के प्रति उनका रवैय्या सदैव उपेक्षापूर्ण रहा है जिसके कारण प्रदेश के कोटवार एवं उनका परिवार निराश व हतोत्साह है। कोटवारों के प्रति किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण कोटवारों की दशा आज भी दयनीय बनी हुई है। कोटवारों को नियमित करते हुए उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग आज भी वहीं की वहीं अटकी हैं। अब सेवा भूमि पर दखल के चलते कोटवारों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.