उपलब्धि और पदोन्नति पर डॉ.रंजीत राठौर सम्मानित
बैतूल। जिला चिकित्सालय बैतूल में सेवारत चिकित्सक डॉ.रंजीत राठौर विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में प्रथम श्रेणी में पदोन्नत हुए है। मिलनसार मृदुभाषी सेवार्पित चिकित्सक डॉ.रंजीत राठौर को उनकी उपलब्धि और पदोन्नति अर्जित किये जाने पर स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बी.आर.पवार, राजेश यादव, पंकज डोंगरे, गनपत झोड द्वारा पुष्प गुच्छ देते हुए मिठाई खिलाकर उपहार भेंट किये और हर्षित बधाईयां दी गई। डॉ.राठौर द्वारा उनके आत्मीय स्वागत पर धन्यवाद देते हुए नई पदीय जिम्मेदारी की पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करने की बात की गई।