कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए पट कमेटी ने सौंपी 51 हजार की राशि

कैंसर पीड़ित राकेश की सहायता के लिए आगे आ रहे बैतूल बाजार के रहवासी, मदद की अपील पवार समाज ने भी सौंपा 11हजार रुपए राशि का चेक

बैतूल। बैतूल बाजार के गणेश वार्ड निवासी युवक राकेश पवार मुंह के कैंसर से पीड़ित है जिसका इलाज नागपुर में चल रहा है। राकेश के परिजन भरपूर इलाज करा रहे है, उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो चुकी है। लेकिन अब राकेश के इलाज में पैसों की कमी नही होगी। राकेश की मदद के लिए कई जनमानस आगे आ रहे है। साथ ही मदद के लिए अपील भी कर रहे है। सोमवार को बैतूल बाजार की जय बजरंग पट कमेटी ने राकेश के घर पंहुचकर 51 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। वहीं पवार समाज ने भी 11 हजार रुपए राशि का चेक प्रदान किया है। सहायता राशि देने में अर्जुन वर्मा, रामप्रसाद राठौर, गोलू पहलवान, गणेश वार्ड के पार्षद नीतू वर्मा, कुर्मी समाज नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा, बंटी वर्मा सापना, राम शुक्ला, गौरव पवार, छुट्टू वर्मा, पिंटू वर्मा, गोल्मन बड़ोनिया, मुन्ना विश्वकर्मा, बब्बी वर्मा, दीपक राठौर, पवार समाज से कमल पवार, सुधाकर पवार, सुनील पवार, भंगू पवार, अजय पवार शामिल है।
सांसद ने दो लाख रुपए की स्वीकृति के लिए लिखा पत्र
कैंसर पीड़ित राकेश के इलाज के लिए पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने भी 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। साथ ही सांसद डीडी उइके ने राकेश के इलाज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा है। इस पत्र को बैतूल बाजार मंडल के अध्यक्ष सुनील पवार और पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के द्वारा प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस अवसर पर जिला महामंत्री सुधाकर पवार, नप उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़, अशोक वर्मा, बृजेश वर्मा, कमलेश राठौर, अरविंद राठौर, विजय पानकर, पवन राठौर, राजेश पटेल, राजेश शुक्ला, अशोक मालवीय, नरेंद्र ठेकेदार मौजूद रहे। सभी ने राकेश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.