भाजपा की जनसुनवाई में समस्याओं का हो रहा निराकरण

भौरा में आयोजित बैठक में 23 आवेदनों का हुआ निराकरण

बैतूल। भौरा के भाजपा कार्यालय में सोमवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष बाबा माकोड़े, जनसुनवाई प्रभारी भौंरा मंडल अबिजर हुसैन, पूर्व महिला आयोग सदस्य श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, जिला पंचायत सदस्य बिल्किस बारस्कर, ग्राम भौरा सरपंच श्रीमती मीरा धुर्वे, महेंद्र सिरोठिया, पवन कावरे, जयकिशोर मिश्रा, श्रीमती किरण धुर्वे, पंच लक्ष्मीबाई, मनीषा, ललिता बाई, भरत राठौड उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर सहित पंचायतों से भी लोग समस्या लेकर पहुंचे थे। जनसुनवाई प्रभारी अबिजर हुसैन ने बताया कि भौरा के भाजपा कार्यालय में पिछले सप्ताह से जनसुनवाई कार्यक्रम प्रारंभ हुआ है, जिसमें पिछले सप्ताह 70 और इस सप्ताह 40 आवेदन आए। सबसे अधिक राशन कार्ड और पीएम आवास के आवेदन दिए गए। इनमें से 23 आवेदनों का निराकरण हो गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले आवेदनों को संबंधित विभाग और अधिकारियों तक पहुंचा कर उसकी रिसीप्ट ली जा रही है, फीडबैक के लिए आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, कार्यालय के रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। समय-समय पर आवेदक से फीडबैक लिया जाएगा। जनमानस की मदद के लिए प्रति सोमवार यहां जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। जनसुनवाई प्रभारी अबिजर हुसैन ने बताया कि ग्राम पंचायत फोफलिया में आगामी 19 सितंबर को जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.