ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मासूम के इलाज के लिए पिता ने लगाई मदद की गुहार

गणेश विसर्जन के दिन एक्सीडेंट के चलते गंभीर हालत में पहुंच गया मासूम

बैतूल। गणेश विसर्जन के दौरान एक्सीडेंट की चलते कोसमी निवासी देवराव वागद्रे का मासूम पुत्र गोरांश ब्रेन हेमरेज का शिकार हो गया है। नागपुर के निजी अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। गौरतलब है कि देवराव पाढर पुलिस चौकी में 100 डायल वाहन में ड्राइवर की नौकरी करता है। मासूम बालक आईसीयू में भर्ती होने के चलते प्रतिदिन 15 से 20 हजार खर्च आने के चलते देवराव की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। मासूम बेटे की ऐसी स्थिति की जानकारी देवराव ने बैतूल के अनिल पेशवे को देते हुए उन्होंने जिले वासियों मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में अनिल पेशवे ने अपील की है कि जो भी सहयोगी मदद करना चाहता है वह देवराव वागद्रे के भारतीय स्टेट बैंक अकाउंट नंबर 33125591510, आईएफएससी कोड-SBIN000327 या फोन पे नम्बर 9754768400 पर सहयोग कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.