शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रांतीय अध्यक्ष सहित बैतूल जिला अध्यक्ष गिरफ्तार लंबित मांगों को लेकर भोपाल में निकाली तिरंगा रैली
बैतूल। अपनी लंबित मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में मंगलवार को भोपाल में तिरंगा रैली निकाली। इस रैली में बैतूल जिले के लगभग 800 शिक्षक संवर्ग के अध्यापक शामिल हुए। बैतूल जिला अध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि
पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति, क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर सुखी सेवनिया राम जानकी मंदिर परिसर में प्रदेश के हजारों अध्यापक एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से शासन का ध्यान आकृष्ट कर रहे थे। इस बीच शासन ने बल प्रयोग किया और महिलाओं के साथ लाठी चार्ज करते हुए गिरफ्तारी की। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल के साथ बैतूल जिलाध्यक्ष को भी गिरफ्तार किया गया। प्रशासन की इस हरकत से अध्यापकों में आक्रोश व्याप्त हैं। अब अध्यापक सामूहिक रुप से अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे। कई शिक्षक गिरफ्तार किए गए। बर्बरता पूर्वक शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार कर गिरफ्तार किया और थाने ले जाया गया, जिसकी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ घोर निंदा करती है।