विद्यार्थी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ जनसुनवाई में शिकायत
छात्र की जमकर पिटाई करने के साथ ही मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
बैतूल। जिला मुख्यालय पर संचालित विद्यार्थी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एक पिता ने अपने पुत्र की जमकर पिटाई करने एवं मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। इसकी शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई है। शिकायतकर्ता जितेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उनका पुत्र भविष्य सूर्यवंशी विद्यार्थी स्कूल में अध्यनरत है। होमवर्क न करने के कारण उसे आफिस के चैम्बर में बुलाकर प्रिंसीपल रमेश घोटे ने बाल पकड़ कर मारा जिससे बच्चे के चेहरे पर ऊंगलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं, बच्चा बीमार पड़ जाता है। बच्चा काफी भयभीत है।
जितेंद्र सूर्यवंशी ने यह भी आरोप लगाया कि फीस के नाम पर भी उनके बेटे को स्कूल में प्रताड़ित करते हैं। काफी समय तक टेबल पर खड़ा करते है, गलत तरीके से बात करते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि फीस को लेकर पालकों के साथ भी स्कूल में अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि स्कूल नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहा है न तो स्कूल कैम्पस में बाऊन्ड्रीवाल बनी हुई है और न ही बच्चों के खेल के लिये ग्राऊंड की सुविधा है। ऐस में भारी भरकम फीस वसूल करना और बच्चों को प्रताड़ित करना नियम विरुद्ध है। इस मामले में शिकायतकर्ता ने उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।