छात्रा ने युवक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एसपी से की शिकायत
बैतूल। आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम सातनेर की कक्षा ग्यारहवीं की एक छात्रा ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत छात्रा एवं उसके परिजनों ने आठनेर थाने में की है। इस मामले में छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आठनेर थाना में शिकायत करने के बाद युवक के खिलाफ पुलिस द्वारा साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत करने के दौरान पुलिस के द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया। परिजनों ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
शिकायतकर्ता छात्रा ने एसपी को सौंपे आवेदन में बताया कि गांव का एक युवक लोकेश राठौर स्कूल जाते समय छेड़छाड़ करता है। कई बार समझाने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। छात्रा ने बताया कि इसके बाद युवक ने घर आकर माता पिता एवं भाई के साथ मारपीट की। अन्य साथियों के साथ घर पर आकर जान से मारने की धमकी भी दी है। छात्रा ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।