आम आदमी पार्टी ने घोषित की प्रत्याशियों की सूची
घोषित प्रत्याशियों के साथ जिलाध्यक्ष ने बाबा मठारदेव दरबार में टेका मत्था
बैतूल। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को सारनी नगर पालिका चुनाव के प्रत्याशियों की सूची घोषित की। इस सूची में पढ़े-लिखे, योग्य लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है। आप के जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया कि इन प्रत्याशियों के नाम पर वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा मुहर लगाए जाने के बाद सूची जारी कर दी गई है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने अपने 31 घोषित प्रत्याशियों के साथ बाबा मठारदेव दरबार में मत्था टेका।
इन्हें बनाया उम्मीदवार
वार्ड नंबर 1 श्रीमती सारिका मोरले, वार्ड नंबर 2 थब्बिराम डोंगरे, वार्ड नंबर 3 पेटरिशा आइजेक, वार्ड नंबर 4 हरिराम पांसे, वार्ड नंबर 5 श्रीमती नीलू खान, वार्ड नंबर 6 श्रीमती सरिता जावलकर, वार्ड नंबर 7 श्रीमती मीता देशमुख, वार्ड नंबर 8 जितेंद्र देशमुख, वार्ड नंबर 9 कु. दुर्गा पांसे, वार्ड नंबर 10 श्रीमती संगुरवती, वार्ड नंबर 11 श्रीमती नीलम मिश्रा, वार्ड नंबर 13 अजय सरणकर, वार्ड नंबर 14 लालजी भारती, वार्ड नंबर 15 श्रीमती गीता वाईकर, वार्ड नंबर 16 गजानंद, वार्ड नंबर 17 अरविंद मंडल, वार्ड नंबर 18 शेख रियाज़, वार्ड नंबर 19 मासूम अंसारी, वार्ड नंबर 21 मनोज खातरकर, वार्ड नंबर 22 श्रीमती ममता पंडोले, वार्ड नंबर 23 श्रीमती सविता कोलारे, वार्ड नंबर 24 श्रीमती हीरा बाई, वार्ड नंबर 25 रविन्द्र बारस्कर, वार्ड नंबर 28 श्रीमती सुगवती गोहे, वार्ड नंबर 29 श्रीमती ममता देशमुख, वार्ड नंबर 30 श्रीमती बबीता नीलेश रायपुरे, वार्ड नंबर 31 संतोष चौकीकर, वार्ड नंबर 32 श्रीमती रायासिंह, वार्ड नंबर 33 श्रीमती बाली यदुवंशी, वार्ड नंबर 35 श्रीमती अर्चना साहू, वार्ड नंबर 36 सपन कामला को उम्मीदवार बनाया गया है।
सारनी नगर पालिका चुनाव