आंगनवाड़ी को आदर्श आंगनवाड़ी बनाएगी महिला मोर्चा:हेमंत खंडेलवाल
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का शुभारंभ शंकर वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र भाग- 1 का महिला मोर्चा ने किया उद्घाटन
बैतूल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आदर्श आंगनबाड़ी अभियान के अंतर्गत शंकर वार्ड आंगनवाड़ी केंद्र भाग 1 का उद्घाटन किया गया। साथ ही विकास वार्ड, जवाहर वार्ड, दुर्गा वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला मोर्चा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण अभियान एवं पोषण आहार वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने बताया कि महिला मोर्चा द्वारा आंगनबाड़ी को गोद लेकर केंद्र में पाए जाने वाली समस्याओं को हल करने के लिए महिला मोर्चा प्रयास करेगी और आंगनवाड़ी को आदर्श आंगनवाड़ी बनाएगी। इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, भाजपा उपाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़े की जिला प्रभारी रश्मि साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता मालवीय, फरीदा हुसैन, भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, आदर्श आंगनवाड़ी अभियान की जिला प्रभारी सुनीता देशमुख एवं सह प्रभारी वर्षा खाड़े, गंज मंडल नीलम वागद्रे, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष नीलम कौशिक, साक्षी सतीजा, अंजू रानी शर्मा पार्षद, माधुरी साबले, मीना बोरवन, माला खातरकर, कल्पना तरूड़कर, करुणा द्विवेदी, शारदा पाटिल, सरिता रघुवंशी, कोमल लुधियानी उपस्थित थीं। 
