जिला अस्पताल में मरीजों से राशि मांगने की शिकायतों की जांच के लिए टास्क फोर्स गठित

बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ द्वारा मरीजों से राशि मांगने संबंधी मिल रही शिकायतों की जांच हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभिलाष मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया है। संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी एवं जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी  युवराज पाटीदार टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उक्त टास्क फोर्स द्वारा जिले में संचालित चिकित्सालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सालय में मरीजों के उपचार में राशि की मांग करने की शिकायतों की जांच सहित मरीजों का गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित कराने, स्वच्छता का वातावरण बनाने तथा अन्य शिकायतों को संज्ञान लेकर समुचित कार्रवाई करते हुए समय-समय पर कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि शासकीय अस्पतालों में शासन द्वारा मरीजों के उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था है।

 टास्क फोर्स समिति के मोबाइल नंबर

 अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत- मो. 8826237948
युवराज पाटीदार, जिला वाणिज्यिक कर अधिकारी- मो. 9826024692
रीता डेहरिया, एसडीएम बैतूल- मो. 9584555303
अनिल सोनी, एसडीएम शाहपुर- मो. 9425476715
राजनंदिनी शर्मा, एसडीएम मुलताई- मो.- 7489841752
के.सी. परते, एसडीएम भैंसदेही- मो. 9425042205

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.