सहायक सचिव ने गबन की तालाब निर्माण की राशि मजदूरों ने कलेक्टर से की शिकायत, 4 साल से भुगतान नहीं करने का आरोप
बीपीएल कार्ड नहीं बनाने के चलते राशन से भी वंचित हो गए ग्रामीण
बैतूल। भीमपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदा के ग्रामीणों ने सहायक सचिव के खिलाफ तालाब निर्माण में मजदूरी भुगतान गबन करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही बीपीएल कार्ड नहीं बनाने के चलते ग्रामीणों को राशन से भी वंचित कर दिया गया है।
तालाब निर्माण के मामले में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नांदा अंतर्गत मिनाक्षी तालाब ग्राम बक्का में बनवाया गया था। जिसका कार्य सहायक सचिव सुरेश यादव द्वारा करवाया गया था। यह समस्त कार्य वर्ष 2019-20 में किया था। जिसका करीब 25-30 दिनों का भुगतान ग्रामीण मजदूरों को नहीं किया गया है। इन ग्रामीणों का आरोप है कि सुरेश यादव सहायक सचिव द्वारा विगत 2 वर्षों से यह कहा जा रहा है कि फंड आते ही दे देंगे परन्तु आज दिनांक तक कोई भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा भागीरथ बारस्कर द्वारा पुलिया पर मुरम की ढुलाई ट्रैक्टर द्वारा कराई गई थी उसका भुगतान भी नहीं किया गया है। ग्रामीण शिवा बारस्कर ने बताया कि मनरेगा के तहत डैम पुलिया तालाब पर काम किया था, जिसका भुगतान नहीं किया है। लगभग 90 ग्रामीणों ने मजदूरी की, 30 से 40 दिन की मजदूरी शेष रह गई है।
बीपीएल कार्ड नहीं होने से राशन से वंचित ग्रामीण
इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि सुरेश यादव द्वारा समग्र आईडी से राशन देने के नाम पर ग्रामीणों से बीपीएल कार्ड ले लिया गया। विगत एक वर्ष से ना तो राशन दे रहे है और ना ही नए बी.पी.एल. कार्ड बना कर दे रहे है। जिससे गरीब ग्रामीण शासन की महत्वपूर्ण राशन योजना से भी वंचित हो गए हैं। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि उन्हें तालाब निर्माण की मजदूरी का भुगतान एवं बीपीएल कार्ड दिया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में ग्रामीण राजू, शिवा, मुन्ना, मदन, पप्पू, कमलेश, छत्रपाल, बिरज, जयपाल, कलेसिंग, मोटू, कमलेश सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।