भैंस व्यापारियों को गोली मारने की धमकी दी,60 हजार कैश और मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए बदमाश

गुरुग्राम के भौंडसी थाना की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भैंस खरीदने आए दो सगे भाइयों को बदमाशों ने लूट लिया। हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर 60 हजार कैश और मोबाइल फोन लूट लिया। भौंडसी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी बदमाश अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा जिला नूंह के गांव घासेड़ा निवासी शहजाद अपने सगे भाई अरमान के साथ सुबह 7 बजे बाइक पर गांव भोंडसी में भैंस खरीदने जा रहे थे। इसके लिए वह घर से करीब 60 हजार रुपए कैश लेकर चले थे। दोनों भाई जब बाइक पर सोहना ढाणी फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो 1 बाइक पर 2 युवक आए और उनकी बाइक को ओवरटेक करके रुकवा लिया। बाइक रुकते ही एक बदमाश उनके पास पहुंचा, जिसने उसे हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और उनके पास मौजूद करीब 60 हजार रुपए व मोबाइल छीन लिया। दोनों भाई आरोपियों का पीछा ना कर पाए इसलिए बदमाशों ने उनकी बाइक की चाबी भी निकाल ली और अपने साथ लेकर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से लूट की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भौंडसी थाना पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। हैरत की बात यह है कि अल सुबह जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त पुलिस भी क्षेत्र से नदारद थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा पाई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.