बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश सब स्टेशन का करेंगे घेराव!
जाहिद खान/दामजीपुरा। सरकार द्वारा बिजली को लेकर कड़ा प्रयास किया जा रहा है, जिससे किसानों एवं ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिल सके, लेकिन बिजली विभाग सरकार के प्रयासों पर पानी फेरता हुआ नजर आ रहा है! कालापानी कहे जाने वाले भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा में इन दिनों ग्रामीण बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं! जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है,वही बिजली विभाग हाथ पर हाथ धरे हुए बैठा हैं! बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा दामजीपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है! ग्राम के इमरान खान,रस्सू खान, रामशंकर, ने बताया कि बिजली आए दिन बंद रहती है आज भी 4:00 बजे से बिजली बंद है जिसके चलते बिजली संबंधित कार्य प्रभावित हो रहे हैं! बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है! विगत दिनों बिजली समस्या को लेकर दामजीपुरा मे किसानों ने आंदोलन भी किया था! किंतु फिर विभाग ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी हैं एक विभाग बिल के नाम पर कई बार मेंटेनेंस बिल भी थमा देता है लेकिन सुविधा के नाम पर आए दिन बत्ती गुल नजर आती है! वही ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा हैं, कि अगर विभाग द्वारा बिजली जल्द से जल्द चालू नहीं की गई तो दामजीपुरा सब स्टेशन का घेराव करेंगे, जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।