भैंसदेही नगर परिषद द्वारा चलाया जा रहा रहा स्वच्छता सेवा अभियान

सीएमओ सावरे ने नगरवासियो एवं दुकानदारों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी लेने की अपील की गई

ललित छत्रपाल/भैसदेही। भैंसदेही में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत नगर परिषद् भैंसदेही द्वारा प्रात: नगर के मुख्य मार्ग , तहसील चौक , पर स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता का जायजा लिया। जिसके तहत चौक चौराहो , नगर की मुख्य सड़को एव अस्पताल के आस पास की सफाई देखी गई। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान को ध्यान में रख नगर परिषद सीएमओ सावरे ने नगरवासियो एवं दुकानदारों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी लेने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि अपने मकान एवं प्रतिष्ठान के आसपास कचरा एवं गंदगी एकत्रित न होने देने की अपील की है। नगर की स्वच्छता सेवा अभियान मे प्रमुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर , महामंत्री दिलीप घोरे एवम मुख्य नगर पालिका अधिकारी आत्माराव सावरे की उपस्थिति में मुख्य मार्ग , चौक चैराहो एव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास साफ साफ का जायजा लिया गया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.