श्री बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्राओं ने 50 यूनिट से ज्यादा ब्लड डोनेट करके समाज के लिए एक सराहनीय कार्य किया
बैतूल। बैतूल जिले के एक मात्र इंजीनियरिंग कॉलेज श्री बालाजी इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी ऑफ मेंजमैंट बासपानी बैतूल में N.S.S के तत्वाधान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रिंसिपल डा. पी जे शाह द्वारा ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने ब्लड डोनेट कर हमारे समाज के लिए एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया कैंप में उपस्थित कॉलेज की समस्त फैकल्टी प्रो. आर डी झाड़े सर प्रो .वी के मालवीय एन एस एस प्रमुख प्रोफ़ेसर निलेश मिश्रा प्रो. हेमंत दवंडे सर भावेश खास देवसर नितेश बर्डे एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।