शिविर में विद्यार्थियों को बताए रक्तदान के फायदे
एसडी कॉलेज देवगांव के तत्वाधान रिकॉर्ड 50 यूनिट हुआ रक्तदान
बैतूल। जन सेवा के कार्यों में अग्रणी एसडी कॉलेज देवगांव ने शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी चिचोली डॉ राजेश अतुलकर द्वारा विद्यार्थियों को रक्तदान के फायदे भी बताए गए। शिविर में रिकॉर्ड 50 यूनिट रक्तदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अंतर्गत रेड क्रास सोसाइटी बैतूल के सहयोग से एस.डी. कॉलेज देवगांव द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी चिचोली श्री डॉ राजेश अतुलकर, रेड क्रास सोसाइटी के चेयरमेन डॉ अरुण जयसिंगपुरे, उपाध्यक्ष कृष्णा पवार, सचिव डॉ एचएल कसेरा, कोषाध्यक्ष डॉ इमरान अली, संस्था अध्यक्ष डॉ ललित सरले, डायरेक्टर डॉ आशीष महाजन द्वारा किया गया। शिविर में कॉलेज स्टाफ और छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर रक्त दान किया। सुबह 11 बजे से शुरू हुए रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर में बीएमओ डॉ अतुलकर ने उपस्थित छात्र छात्राओं को रक्त दान के फायदे बताए। उन्होंने रक्त दान संबन्धी व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया। इस अवसर पर कॉलेज में एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज से प्राचार्य डॉ डीडी अनघोरे, राकेश रावत, संदीप महाजन, मनोज सावनेर, पंकज दावंडे, के.के बारमासे, कोमल बचले, डॉ राहुल परमा, डॉ स्वाति वरवड़े, वर्षा वरवड़े, नीलेश ठाकरे, एलडी झरबड़े, मानसी तिवारी, ज्योति सराटकर, सलोनी देशमुख, प्रियंका माकोड़े, श्वेता गीद सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।