मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल

मोटर साईकिल डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो

बैतूल।(One person injured after falling from a motorcycle The motorcycle collided with the divider and crashed) बैतूल के थाना मुलताई के अंतर्गत मोटर साईकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को डायल-112/100 सेवा ने पहुँचाया अस्पताल। जिला बैतूल के थाना मुलताई के अंतर्गत मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-09-2022 रात्रि 11:00 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को डायल-112/100 स्टाफ ने एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल मुलताई मे भर्ती करवाया। जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.