बैतूल।( Villagers made health conscious by organizing nutrition exhibition National Nutrition Month celebrated in Sona Valley, Anganwadi workers rewarded) एकीकृत बाल विकास परियोजना बैतूल ग्रामीण सेक्टर-1 सोना घाटी में राष्ट्रीय पोषण माह-2022 का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक रूपा मिश्रा ने बताया कि महिला और बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन किया जा रहा है। 1 सितम्बर से शुरू हुआ अभियान 30 सितम्बर तक चलेगा। अभियान के माध्यम से महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा पर केन्द्रित किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राम पंचायतों तक पोषण और स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करना है। 28 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री से पौष्टिक व्यंजन बनाने, सभी को घर में पौष्टिक आहार लेने सहित स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने पर चर्चा की गई। वहीं पर्यवेक्षक द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य की प्रशंसा करते हुए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रंखला तैयार की है। जिनका उद्देश्य आम जन के बीच पोषण को लेकर जागरूकता पैदा करना है। इसके अतिरिक्त गर्भवती व शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं की पहचान कर उन तक भी पहुंचने की तैयारी है।