दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मी को नियमित करने नपा सीएमओ से मिलेंगे कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मी संघ की बैठक संपन्न

बैतूल।( Employees will meet NAPA CMO to regularize daily wage earners, contract workers Meeting of daily wage earners and contract workers union concluded) दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कर्मियों की बैठक अध्यक्ष अमित सक्सेना की अध्यक्षता में शिवाजी चौक स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने नगर पालिका सीएमओ से मिलकर नपा कर्मियों के हित में बातचीत करने का निर्णय लिया। समिति के अध्यक्ष अमित सक्सेना ने बताया कि नपा के संविदा कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी तथा दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया जाए। इस हेतु सभी कर्मचारी नपा के उच्च अधिकारी के समक्ष बात रखेंगे। श्री सक्सेना ने कहा कि नपा सीएमओ से सभी सदस्य द्वारा आग्रह किया जाएगा कि वे इस ओर गंभीरता से विचार करें अन्यथा सभी कर्मी आंदोलन करने बाध्य रहेंगे। बैठक में यह रहे मौजूद
अध्यक्ष अमित सक्सेना, उपाध्यक्ष राजाराम यादव, सचिव प्रमोद ढेकले, मीडिया प्रभारी राम शंकर गाडगे, हंसराज पंवार, अजय पाल, अजय तावडे रोहित बंजारे, फिरोज खान, अनिल गावडे, सुदामा ननकर, अल्केश पवार, कमलेश बघेल, सुदामा नानकर, अल्केश पवार, सुदामा नगर, चिरौंजी गंगारे, पवन मालवीय, प्रदीप यादव, रामशंकर गाडगे, शैलेंद्र साहू, मधु चौकीकर, राजेंद्र सोनी, संतोष शिंदे, भूपेंद्र, अनिल पाल, बस्तीराम, शैलेंद्र पांसे, गोलू छिपने सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.