छात्राओं को मेरिट के आधार पर एडमिट कार्ड जारी करने का विरोध
आर्मी अग्निपथ योजना भर्ती की तैयारी कर रही छात्राओं ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। (Opposition to issue admit card to girl students on the basis of merit Girls preparing for Army Agneepath scheme recruitment submitted memorandum) आर्मी अग्निपथ योजना भर्ती के लिए छात्राओं को मेरिट के आधार पर एडमिट कार्ड जारी करने के निर्देश के बाद जिले की सैकड़ों छात्राएं इसकी पात्रता से बाहर हो गई है। इन छात्राओं ने सोमवार को आर्मी फिजिकल ट्रेनर पवन कुमार अहाके के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मेरिट के आधार पर एडमिट कार्ड जारी करने का विरोध जताया है। देश के गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इन छात्राओं ने नोटिफिकेशन के अनुसार मेरिट को आधार ना बनाकर नियम बदलाव करने एवं सभी का एडमिट कार्ड जारी करने की मांग की है ताकि नारी शक्तियों को भी देश सेवा करने का मौका मिले।
उल्लेखनीय है कि इंडियन आर्मी द्वारा अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैलियों की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की जरूरत होगी। इसमें छात्राओं को मेरिट के आधार पर एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है, वहीं छात्रों के लिए ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं है। अग्निपथ में भर्ती होने की उम्मीद लेकर बैठी सैकड़ों छात्राओं द्वारा पक्षपात का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया जा रहा है। इन छात्राओं का कहना है कि जब छात्रों को मेरिट की अनिवार्यता नहीं है, तो छात्राओं के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है।
छात्राओं का टूट गया मनोबल
इस संबंध में पवन कुमार अहाके का कहना है कि राष्ट्र सेवा की भावना रखने वाली नारी शक्ति निरंतर 2 वर्षो से तैयारी कर रही है। सेना द्वारा इस बार नोटिफिकेशन जानकारी में मेरिट के आधार पर एडमिट कार्ड आने की पुष्टि नहीं की, लेकिन जैसे ही एडमिट कार्ड जारी हुए उसमें मेरिट को आधार बना लिया जिससे बहुत सी छात्राएं बाहर हो गई है। मेरिट की अनिवार्यता के चलते देश सेवा की भावना रखने वाली छात्राओं का मनोबल टूट गया है।