जूनियर टेक्नीशियन पद के लिए महिला अभ्यर्थियों का परीक्षण एवं साक्षात्कार 14 अक्टूबर को
बैतूल। ( Test and interview of female candidates for the post of Junior Technician on 14 October) टाटा इलेक्ट्रानिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयंत्र होसुर (तमिलनाडू के पास) में जूनियर टेक्शियन के पद हेतु केवल महिलाओं की भर्ती हेतु 14 अक्टूबर मंगलवार को प्रात: 10.00 बजे से जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय बैतूल में परीक्षण व साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इस पद के लिए महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 20 वर्ष एवं शैक्षणिक योग्यता 2020-21 एवं 2021-22 में 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रारंभिक वेतन रूपये 16577 रहेगा। शारीरिक योग्यता में ऊंचाई न्यूनतम 145 से.मी. और वजन न्यूनतम 43 किग्रा और अधिकतम 65 किग्रा तथा नेत्र दृष्टि सामान्य बिना चश्मे को पात्रता रहेगी।