युवक के ऊपर जानलेवा हमला, जिला अस्पताल में भर्ती कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में किया अपराध दर्ज
पीड़ित पक्ष का आरोप: आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के चलते दे रहे जान से मारने की धमकी पीड़ित के भाई ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
बैतूल। (Deadly attack on youth, admitted to district hospital Kotwali police registered offenses against the accused under various sections Victim’s allegation: Threatening to kill the accused due to lack of action Victim’s brother pleaded for protection from SP) जयप्रकाश वार्ड इंदिरा कॉलोनी निवासी एक युवक के ऊपर चार युवकों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष का कहना है कि कोतवाली थाने में शिकायत के बावजूद दोषियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोषी युवकों द्वारा शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
घायल युवक धनराज बारस्कर के भाई मंगलेश बारस्कर द्वारा मामले की शिकायत एसपी से करते हुए शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि विगत 7 अक्टूबर को रात 10:30 बजे उसका भाई धनराज सदर स्थित शराब दुकान गया था। वहां पर इंदिरा कॉलोनी निवासी सोयेब उर्फ खांडू, रहमान, बबलू इमरान उर्फ इम्मा पहले से ही मौजूद थे। धनराज जब शराब लेने गया तो अनावेदक गाली गलौज करने लगे।इसी बीच विवाद बढ़ गया और अनावेदकों द्वारा धनराज के साथ जमकर मारपीट की गई। लाठी और पत्थर से मारपीट के चलते धनराज के दोनों पैर टूट गए।कान एवं सिर में गंभीर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिकायतकर्ता मंगलेश ने बताया कि इस बीच उसके भाई धनराज के 3 हजार रुपए भी अनावेदकों द्वारा छुड़ा लिए गए। वहां मौजूद लोगों ने डायल 100 से संपर्क कर युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसका वर्तमान में इलाज चल रहा है।शिकायतकर्ता ने दोषियों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।