बैतूल। (True meaning of life is to be of service to others: Dr. Anant SaxenaOrientation program to NSS completed) राष्ट्रीय सेवा योजना जेएच कॉलेज के तत्वावधान में जिला स्तरीय रासेयो अभिमुखीकरण कार्यक्रम (प्रशिक्षण कार्यशाला) सोमवार जयवंती सभागृह में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय समन्वयक रासेयों प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल डॉ.अनंत कुमार सक्सेना, अधिष्ठाता छात्र कल्याण बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, विशेष अतिथि डॉ.पवन मिश्रा, ईटीआई प्रशिक्षक, मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी रासेयों प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल मुख्य वक्ता राहुल सिंह परिहार, जिला संगठक जिला बैतूल डॉ सुखदेव डोंगरे, समन्वयक जन अभियान परिषद प्रो.संतोष पावर, प्रिया चौधरी, की विशेष उपस्थिति में और प्रभारी प्राचार्य डॉ.अनीता सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अतिथियों के स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और रासेयो लक्ष्य गीत एवं स्वागत गीत नीति एवं साथियों के द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया। साथ हीअतिथियों का स्वागत पौधा भेट कर किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया और फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 100 मीटर की दौड़ कराई गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोंडी लोक नृत्य, लघु नाटिका रक्तदान महादान, नृत्य राजस्थानी संस्कृति, नृत्य कत्थक, का मंचन किया गया। डॉ.अनंत कुमार सक्सेना ने बताया की एनएसएस का विद्यार्थी जीवन में क्या महत्व है। उन्होने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं जीवन का सही अर्थ है दूसरों के लिए दिल में सेवा भाव रखना।
डॉ.पवन मिश्रा ने सिकल सेल एनीमिया के बारे में स्वयं सेवको को वृहद जानकारी दी। राहुल सिंह परिहार के द्वारा सभी स्वयं सेवकों को एसएस की वास्तविक परिभाषा से अवगत कराते हुए कर्तव्य पथ पर चलने की बात कही। प्राचार्या के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन हुआ एवं प्रिया चौधरी से द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई मंच संचालन बालकिशोर अमरूते एवं कविता के द्वारा व आभार कार्यक्रम अधिकारी डा. गोपाल प्रसाद के द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रो.जगदीश उइके, प्रो.शंकर सातंकर, डॉ.मीना डोनीवाल, प्रो.हेमंत निरापुरे प्रो.प्रदीप पंदराम, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता प्रवीण परिहार, सोमचंद साहू, कु. दीपाली पाण्डे, ललित तायवाड़े, सतीश सलामे, संजय उइके सहित जिले की लगभग 15 इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी एवं जे. एच. कॉलेज बैतूल के प्रोफेसर्स के साथ कार्यक्रम में लगभग 300 स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के संचालन में बालकिशोर अमरूते के साथ हिमांशु पाटिल, नवीन नागले, कोमल देशमुख, कन्हैया अमरूते, अक्षय मालवीय, अमित, दुर्गाप्रशाद, निशा, रोशनी, मुस्कान, मालती, लक्ष्मी, अभय, देवेश, हर्षा, पूनम, तनु, शिवानी, रानी, गायत्री एवं नीति तढग़े का सराहनीय योगदान रहा।